चीन:अजगर को देख जहां बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं वहीं चीन में रहने वाले एक कपल ने अपने घर में 3.17 मीटर लंबे अजगर को अपने बच्चे की तरह पाल रखा है।फिलहाल उसका वजन 60 किलो है।
शि जिमिन(68)नामक शख्स ने जब इसे गोद लिया था,तब वह महज 30 सेमी लंबा था।जिमिन ने उसे मरने से भी बचाया था।इस दंपति को अजगर के कारण कोई परेशानी नहीं है।वह उसे साथ लेकर परिवार के किसी अन्य सदस्य की तरह ही सैर कराने के लिए भी ले जाते हैं।