Tuesday , June 24 2025 3:23 AM
Home / Sports / इस बल्लेबाज ने ठोक डाले 72 गेंदों में 300 रन, जड़ दिए 39 छक्के

इस बल्लेबाज ने ठोक डाले 72 गेंदों में 300 रन, जड़ दिए 39 छक्के

9
नई दिल्ली: टी-20 में शतक बनाना ही एक बड़ी उपलब्धि समझी जाती है लेकिन राजधानी के एक स्थानीय टूर्नामेंट में एक युवा बल्लेबाज मोहित अहलावत ने मात्र 72 गेंदों में तिहरा शतक ठोक डाला। राजधानी में चल रही फ्रैंड्स प्रीमियर लीग के एक मैच में 21 वर्षीय मोहित ने यह कारनामा कर दिखाया है। मोहित ने मात्र 72 गेंदों में 14 चौके और 39 छक्के उड़ाते हुये नाबाद 300 रन ठोक डाले।

उनकी इस रिकार्डतोड़ पारी की बदौलत मावी इलेवन ने 20 ओवर में दो विकेट पर 416 रन का रिकार्ड स्कोर बना दिया। इस स्कोर में गौरव का 86 रन का योगदान रहा। इस विशाल स्कोर के जवाब में फ्रेंड्स इलेवन की टीम 13 ओवर में 200 रन पर सिमट गयी और उसे 216 रन की पराजय का सामना करना पड़ा। अंकित कुमार ने 75 रन बनाये।

नाबाद 300 रन बनाने की अपनी जबरदस्त उपलब्धि से खुश दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र मोहित ने कहाÞ जब मैं 250 के स्कोर के आसपास पहुंच गया था और उस समय तीन ओवर बाकी थे तब मुझे लगा कि मैं तिहरा शतक बना सकता हूं। इससे पहले टी 20 में मेरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन था जो मैंने डीडीसीए लीग में बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *