गाजा में हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के ईरान समर्थक हिज्बुल्ला लड़ाकुओं को बड़ी धमकी दी है। नेतन्याहू ने कहा कि हिज्बुल्ला इजरायल के साथ तीसरे लेबनान युद्ध को शुरू न करे नहीं तो हम लेबनान की राजधानी बेरूत को गाजा बना देंगे। नेतन्याहू का यह आक्रामक बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ घंटे पहले ही हिज्बुल्ला ने गाइडेड मिसाइल दागी थी जिसमें एक 60 साल के इजरायली नागरिक की मौत हो गई थी। हिज्बुल्ला के लड़ाके हमास के समर्थन में लगातार हमले कर रहे हैं।
पीएम नेतन्याहू ने कहा, ‘अगर हिज्बुल्ला ने पूर्ण युद्ध शुरू करने का फैसला किया तो वह बेरूत और दक्षिणी लेबनान को गाजा और खान यूनिस में तब्दील कर देंगे जो यहां से बहुत ज्यादा दूर नहीं हैं। हम जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम इसे इजरायली सैनिकों की मदद से पूरा करेंगे।’ नेतन्याहू सेना के उत्तरी कमांड के मुख्यालय पहुंचे थे। उनके साथ इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलंट और सेना प्रमुख भी मौजूद थे। नेतन्याहू ने सैनिकों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इजरायली सैनिक पूरे उत्साह में हैं और सुरक्षा को बहाल कर रहे हैं।
इजरायल ने सीमा को खोलने पर दी सहमति – हमास के हमले के बाद इजरायल ने अपने उत्तरी इलाके को खाली करा लिया था ताकि हिज्बुल्ला भी इसी तरह के हमले को अंजाम नहीं दे सके। इस बीच इजरायल सरकार गाजा में मानवीय आपूर्ति में तेजी लाने में मदद के लिए केरेम शालोम सीमा को खोलने पर सहमत हो गई है। फ़िलिस्तीनियों के साथ नागरिक समन्वय के लिए इज़रायली निकाय, सीओजीएटी ने एक बयान में कहा कि केरेम शालोम को अगले कुछ दिनों में खोला जाएगा। सीओजीएटी में सिविल विभाग के प्रमुख कर्नल एलाड गोरेन ने कहा कि केरेम शालोम को निरीक्षण के लिए खोला जाएगा और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा निरीक्षण के बाद मानवीय सहायता के प्रवाह की अनुमति दी जाएगी।
Home / News / इजरायल पर हमला किया तो बेरूत को गाजा बना देंगे… पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हिज्बुल्ला को दी खुली धमकी