Wednesday , October 15 2025 12:59 AM
Home / Entertainment / इस स्टार से दीपिका पादुकोण चाहती हैं बच्चे और…, चैट शो में किया खुलासा

इस स्टार से दीपिका पादुकोण चाहती हैं बच्चे और…, चैट शो में किया खुलासा

10
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना सफर तय करने वाली अभीनेत्री दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ‘XXX’ इंडिया में रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म वर्ल्ड वाइड 20 जनवरी को रिलीज होगी। ऐसे में दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए यूएस में हैं। यहां दीपिका जल्द वर्ल्ड फेमस चैट शो एलेन डीजेनेरेस में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। दीपिका ने इस चैट शो के एपिसोड की शूटिंग कर ली है। इस दौरान दीपिका ने ये भी खुलासा किया है उन्हें विन पर क्रश है।

जब दीपिका से पूछा गया कि “जैसा कि रोमांस खबरें दीपिका और विन के बीचआ रही हैं, आप इससे क्या चाहती हैं? थोड़ी देर तक दीपिका का फेस देखने के बाद)क्या इसका मतलब ये सच है..?”

दीपिका ने इस इसका जवाब देते हुए कहा कि- “वैसे बिना आग के धुआं नहीं उठता। लेकिन ये सब सिर्फ मेरे दिमाग में है। तो देखा जाए हां, हम साथ हैं और हमारी कैमेस्ट्री काफी अमेजिंग है। हम साथ रहेंगे, हमारे काफी अच्छे बच्चे होंगे! ये सब बातें मेरे दिमाग में हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *