सीरिया में कुछ शहर बीते कुछ दिनों से भारी हिंसा का सामना कर रहे हैं। इस हिंसा के केंद्र में ड्रूज समुदाय है। वहीं इजरायल ने भी इस लड़ाई में कूदते हुए सीरिया में बमबारी की है।
सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल शरा ने कहा है कि उनकी सरकार ड्रूज समुदाय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी सरकार पर ड्रूजों के खिलाफ अत्याचार के इजरायल के आरोप सही नहीं है। शरा ने इजरायल के अपने देश की राजधानी दमिश्क और दूसरे शहरों पर हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इजरायल को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सीरिया लड़ाई से डरता नहीं है। सीरिया के स्वेदा प्रांत में ड्रूज समुदाय के साथ हिंसा और दमिश्क में इजरायल के हवाई हमलों के बाद शरा का यह पहला बयान है।
सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इजरायल के हवाई हमलों के बाद अपने पहले टेलीविजन संबोधन में अल शरा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सीरियाई युद्ध से नहीं डरते हैं। ऐसे में इजरायल की सेना और नेतन्याहू सरकार अपनी हद पार ना करे। स्वेदा प्रांत में ड्रूज मिलिशिया और बेडौइन जनजाति के बीच झड़पों में 350 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। हालांकि ड्रूज नेताओं के साथ सीरिया सरकार के युद्धविराम के बाद सेना स्वेदा से हट रही है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि समझौता कायम रहेगा या नहीं।
लोगों के लिए हम लड़ेंगे: शरा – इजरायल के भीषण हमले के बाद सीरियाई राष्ट्रपति अल शरा ने अपने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने सीरियाई लोगों के हित को मौत और तबाही से ऊपर रखा है। अगर लोगों की गरिमा को खतरा हुआ तो हम लड़ेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि युद्ध से ना डरें।
Home / Uncategorized / इजरायल, हम युद्ध से डरते नहीं… IDF के भीषण हवाई हमलों के बाद सामने आए सीरियाई राष्ट्रपति, नेतन्याहू को ललकारा