
प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस तलाक को लेकर अभी भी चर्चा में हैं। उन्होंने 4 साल पहले ‘द गेम ऑफ थ्रोन्स’ एक्ट्रेस सोफी टर्नर से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, लेकिन सोफी और जो के रिश्ते में खटास आ गई और दो महीने पहले ही एक-दूसरे को तलाक दे दिया। अभी डिवॉर्स का प्रोसेस चल रहा है, इस बीच सोफी की Kiss वाली फोटोज ने हंगामा मचा दिया। वो पेरेग्रीन पियर्सन को पब्लिकली गलबहियां डाले दिखीं, जिसके बाद अब जो जोनस ने अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि ये काफी जल्दी है!
सूत्र ने कहा, ‘Joe Jonas के लिए जो जरूरी है वो है उसके बच्चों की भलाई और वो अपने भाइयों के साथ जिस टूर पर है उसे पूरा करना।’ हालांकि, अगर दोबारा से जो जोनस की जिंदगी में प्यार आता है तो उन्हें खुशी होगी। पहले वो तलाक लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं। और सोफी जो कर रही हैं, जो जोनस उस तरह का कोई गेम नहीं खेलना चाहते हैं।
जो जोनस से तलाक के कुछ ही दिन बाद सोफी टर्नर को मिला नया प्यार! ब्रिटिश घराने के राजकुमार को कर रही हैं डेट?
देवरानी-जेठानी के रिश्ते में आई खटास! प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, तलाक है कारण?
सूत्र ने ये भी कहा कि अगर Sophie Turner ऐसा करके जो जोनस को बुरा महसूस कराना चाहती है तो वो अब ऐसा नहीं कर पाएगी। वो अब इन चीजों से बाहर निकल चुके हैं। जो जोनस इस समय अपने भाइयों के साथ टूर पर हैं।
Home / Entertainment / जो जोनस ने तोड़ी चुप्पी, तलाक से पहले ही सोफी टर्नर ने पेरेग्रीन पियर्सन को सबके सामने किया था Kiss
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website