
प्रियंका चोपड़ा के जेठ और जेठानी सोफी टर्नर और जो जोनस की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा में हैं। दोनों ने शादी के 4 साल बाद सेपरेट होने का फैसला लिया। तलाक की अर्जी डाल दी है। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनकी परवरिश इस समय जो जोनस कर रहे हैं। उधर सोफी पार्टी-शार्टी में बिजी हैं। अब जो जोनस की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका ‘टूटा’ हुआ टैटू दिख रहा है। ये देख फैंस का दिल भी टूट गया है।
पेज सिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, Joe Jonas ने हाल ही में अपने बाइसेप्स पर एक नया टैटू बनवाया है, जिसमें टूटेपन को गले लगाने के बारे में विलियम स्टैफोर्ड का कोट है। सिंपल लेकिन प्रभावशाली काले अक्षरों में लिखा है, ‘मैंने हर टूटी हुई चीज से एक पैराशूट बुना है।’
Home / Entertainment / बीवी सोफी टर्नर से अलग होने के बाद जो जोनस ने गुदवाया स्पेशल टैटू, देखकर फैंस का टूट गया दिल!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website