Saturday , March 30 2024 3:30 AM
Home / News / India / न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का विमान किया गया डायवर्ट, मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन में उतरा

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का विमान किया गया डायवर्ट, मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन में उतरा


न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के चलते डायवर्ट करना पड़ा है। सोमवार की शाम को जब इस विमान ने उड़ान भरी तो इसे लंदन की ओर डायवर्ट होना पड़ा। एयर इंडा के विमान AI-102 को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात करीब 11.25 बजे पहुंचना था। विमान की ट्रैकिंग करने वाले डेटा से पता चलता है कि जब यह नॉर्वे के ऊपर से गुजर रहा था, तभी इसने अचानक तेजी से अपना रास्ता बदल दिया।
एक अधिकारी ने बताय कि न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान का मार्ग मेडिकल आपात स्थिति के चलते सोमवार को लंदन की ओर परिवर्तित किया गया। अधिकारी ने बताया कि विमान में मेडिकल आपात स्थिति उत्पन्न होने के बाद उड़ान का मार्ग लंदन की ओर मोड़ा गया। उन्होंने कहा कि संबंधित यात्री को उतारने के बाद विमान लंदन से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। मेडिकल आपात स्थिति का ब्योरा फिलहाल नहीं मिल सका है।
विमान में 350 पैसेंजर हैं सवार – विमान के पायलट के अनुसार, उड़ान के दिल्ली पहुंचने में कम से कम छह से सात घंटे की देरी होने की संभावना है। इस विमान में लगभग 350 पैसेंजर सवार हैं। विमान का डेटा दिखाता है कि यह अभी भी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर खड़ा है। किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी होने पर विमान में कुछ सुविधाएं होती हैं। यहां छोटी मोटी समस्या आने पर प्राथमिक उपचार हो सकता है। जरूरत पड़ने पर करीबी एयरपोर्ट पर विमान उतरता है।