Friday , April 19 2024 7:04 AM
Home / Sports / अमला ने कहा मुंबई ने पावरप्ले में ही मैच छिन लिया तो बटलर ने ओपनिंग पार्टनरशिप को दिया श्रेय

अमला ने कहा मुंबई ने पावरप्ले में ही मैच छिन लिया तो बटलर ने ओपनिंग पार्टनरशिप को दिया श्रेय


विवेक शर्मा, इंदौर से | 20 अप्रैल, 2017 (इंदौर)- मुंबई इंडियंस से अपना मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर हाशिम अमला ने कहा कि मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और उनके बल्लेबाजों ने पावरप्ले में खूब रन बनाए इसलिए उनकी इस मैच में जीत हुई है। अमला ने अपनी शतकीय पारी के बारे में कहा कि उन्हें शतक जमाकर काफी खुशी हुई, और पिच भी बेहतरीन था साथ ही मैदान के छोटे होने की वजह से काफी रन बने। अमला ने इंदौर के होलकर स्टेडियम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये काफी अच्छा स्टेडियम है, ग्राउंड भी बहुत अच्छा है और इसकी आउटफिल्ड भी काफी तेज है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हार के बाद हमें एक बार फिर अपनी रणनीति पर विचार करना पड़ेगा और बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी आधा ही टूर्नामेंट हुआ है और अगर बाकी के मैच जीते जाएं तो प्लेआफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म नहीं हुई है।
वहीं मैन आफ द मैच रहे मुंबई इंडियंस के जोस बटलर ने कहा कि विकेट बेहतरीन था साथ ही टॉस जीतना उनकी टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा। बटलर ने माना कि हाशिम अमला ने बेहतरीन पारी खेली और पंजाब टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन उनकी टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। ओपनिंग पारी और पहले छह ओवरों में खूब सारे रनों ने मैच की तस्वीर बदल दी। उन्होंने माना कि टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फार्म में है। बटलर ने ये भी कहा कि मुंबई इंडियंस लगातार टॉस जीत रही है और सभी मैचों में इस बात का काफी फायदा मिला। बटलर ने ये भी कहा कि हालांकि टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है और आधा टूर्नामेंट बीत चुका है लेकिन फिर भी आगामी मैचों में इसी विजयी टीम काम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं होगा और इसी टीम काम्बिनेशन के साथ ही आगे के मैचों में भी खेलने की पूरी संभवना होगी।

अंक तालिका – 20 अप्रैल 2017 के मैच के बाद  

   टीम खेले जीते हारे अंक
1. मुंबई इंडियंस 6 5 1 10
2. कोलकाता नाइट राइडर्स 5 4 1 8
3. सनराइज़र्स हैदराबाद 6 4 2 8
4. दिल्ली डेयरडेविल्स 5 2 3 4
5. किग्स इलेवन पंजाब 6 2 4 4
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 2 4 4
7. राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स 5 2 3 4
8.  गुजरात लायन्स 5 1 4 2