Friday , March 24 2023 12:28 AM
Home / Sports / एंटीगा टेस्ट: कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास

एंटीगा टेस्ट: कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास

virat-ll
एंटीगा: कप्तान विराट कोहली (नाबाद 200) के शानदार दोहरे शतक और उनकी रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 64) के साथ 168 रन की अटूट साझदारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाकर अपनी स्थति बेहद मजबूत कर ली।

विराट ने कल के अपने नाबाद 143 रन के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाते हुये शानदार दोहरा शतक जड़ा। यह जहां उनके करियर का पहला दोहरा शतक है वहीं विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 में आकलैंड में 192 रनों की पारी खेली थी। विराट का इससे पहले व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 169 रन था। विराट ने अपनी धैर्यपूर्ण पारी में 281 गेंदों का सामना किया और 24 चौके उड़ाये। उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अश्विन के साथ बेहतरीन 168 रन की साझेदारी की। अश्विन ने अपनी संयमित पारी में विराट का बखूबी साथ निभाते हुये 162 गेंदों का सामना किया और अर्धशतक जमाया। कल के नाबाद विराट और अश्विन ने कैरेबियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और लंच तक दोनों छोर संभाले रखा।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This