सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप की उछाल भरी पिच एक बार फिर खिलाड़ियों के जान पर आफत बन रही है। क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत का दर्द अभी तक लोगों के दिलों में ताजा था कि अब बल्लेबाज एडम वोग्स को घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने उस बात की पुष्टि भी कर दी कि वोग्स को ब्रेन स्ट्रोक हुआ।
शैफील्ड शील्ड मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए वोग्स तस्मानिया के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे। तभी एक शॉर्ट पिच गेंद ने सीधे उनके हेलमेट पर चोट की। 37 वर्षीय वोग्स हादसे के समय 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। तेज गेंदबाज कैमरन स्टीवनसन की एक बाउंसर उनके हेलमेट के ऊपर आकर लगी।
वाका स्टेडियम के ट्विटर पर इस घटना की जानकारी में बताया गया है कि स्टीवनसन की एक गेंद वोग्स के सिर पर लगी और वह मैदान पर ही बैठ गए। इसके बाद उनका मैदान पर उपचार किया गया और फिर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वोग्स की हालत अब स्थिर है।
ह्यूज की मौत का दर्द फिर हुआ ताजा
इस हादसे ने स्वर्गीय बल्लेबाज ह्यूज के निधन की यादों को ताजा कर दिया है जो दो साल पहले सिडनी में शील्ड मैच के दौरान ही शॉर्ट पिच गेंद का सामना करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनके सिर के पिछले हिस्से पर बाउंसर लगा था और दो दिन बाद उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था जिसके बाद दुनियाभर में क्रिकेटरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे।
वोग्स पहले भी हो चुके हैं चोटिल
वोग्स इससे पहले मई में मिडलसेक्स के लिए इंग्लिश काउंटी मैच भी सिर में चोट के कारण ही नहीं खेल सके थे। उस घटना में उन्हें बाउंड्री की तरफ से फेंकी गई गेंद सिर में लग गई थी। 25 वर्षीय ह्यूज के भी गेंद लगने से सिर में गहरी चोटें आई थीं जिससे उनकी मौत हुई। हालांकि हाल ही में सरकारी जांच अधिकारी ने ह्यूज के निधन को मात्र दुर्घटना बताया था और अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मैदान पर सुरक्षा के इंतजामों में कोई कमी नहीं थी। लेकिन वोग्स के साथ हुई इस घटना ने फिर से तेज गेंदबाजों का सामना करने वाले बल्लेबाजों की सुरक्षा को लेकर सवाल पैदा कर दिए हैं।