रियो डी जेनेरियो:उत्तरी ब्राजील की एक जेल में दो परस्पर विरोधी गिरोहों के बीच ताजा झड़प में 10 कैदियों के मारे जाने की खबर है।दक्षिण अमरीका के इस देश की जेलों में लगातार हिंसा हो रही है।ताजा झड़प में तीन कैदियों का गला काट दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक,रियो ग्रांडे दो नोर्टे राज्य की अलकाउज जेल में अपराधिक गुटों के बीच कल दोपहर में दंगा हो गया।जेल प्रणाली के समन्वयक जेमिल्टन सिल्वा ने बताया,‘‘तीन कैदियों के कटे हुए सिर हमने देखे।’पुलिस ने जेल को चारों तरफ से घेर लिया और बाहर जाने के रास्ते बंद कर दिए लेकिन वह जेल के अंदर घुसने के लिए सुबह का इंतजार कर रहे थे क्योंकि कैदी अपनी कोठरियों से बाहर थे और उनके पास हथियार भी थे।कुल 620 कैदियों की क्षमता वाली इस जेल में 1,083 कैदी हैं।