Saturday , March 30 2024 2:20 AM
Home / News / चीन-भारत से बेहतर जीडीपी है इस देश की

चीन-भारत से बेहतर जीडीपी है इस देश की


बीजिंगः दुनिया में सबसे बेहतर GDP दर वाले देशों में इथोपिया शामिल है। इथोपिया की जीडीपी पिछले 15 वर्षों में 10 से 11 प्रतिशत है, जोकि भारत और चीन से भी बेहतर है। शासन, शैक्षणिक विस्तार और आधारभूत संरचना बेहतर करने से देश में बदलाव आया है। यह कहना था इथोपिया के राज्य शिक्षा मंत्री तशिमो लीमा का।

राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (NML) में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तशिमो लीमा ने कहा कि इथोपियन सरकार रिसर्च, विज्ञान, तकनीक के क्षेत्र में काफी संवेदनशीलता से काम कर रही है। भारत से इस दिशा में काफी मदद की उम्मीद है। शिक्षा की स्थिति सुधारने से देश तरक्की की राह पर है।

तशिमो लीमा ने कहा कि प्राकृतिक संपदा के बदले वे प्रयास से विकास करना चाहते हैं। देश में सोना, कॉपर, टेंटोलम जैसे खनिज काफी हैं, पर औद्योगिक विकास और विज्ञान के बूते आगे बढ़ने की चाह रखते हैं। तशिमो लीमा ने कहा कि देश के कई हिस्से में सूखे की समस्या रहती है। कहीं, अत्यधिक उत्पादन होता है। इस विषमता को दूर कर और विकास को गांव प्रधान बनाने की कोशिश भी हो रही है।