चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने बुधवार को तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार और पिछले छह दशकों में विकास की छलांग पर एक श्वेत पत्र जारी किया। तिब्बत में साठ साल में लोकतांत्रिक सुधार नामक शीर्षक से जारी श्वेत पत्र में कहा गया,‘’तिबत के इतिहास में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक सुधार और अगाध सामाजिक परिवर्तन हुआ।‘‘