Friday , March 29 2024 9:25 PM
Home / News / चीन के 2 फाइटर जेट ने रोका US प्लेन का रास्ता

चीन के 2 फाइटर जेट ने रोका US प्लेन का रास्ता


वॉशिंगटनः साउथ चाइना सी को लेकर अमरीका और चीन के बीच टेंशन बढ़ गई है। पेंटागन ने आरोप लगाया है कि यूएस नेवी का सर्विलांस प्लेन P-3 साउथ चाइना के ऊपर इंटरनेशनल एयरस्पेस में उड़ान भर रहा था, उसी दौरान वहां चीन के 2 फाइटर प्लेन आ पहुंचे। चीनी फाइटर्स ने गैर पेशेवर रवैया अख्तियार करते हुए अमरीकी प्लेन के रास्ते में रोड़ा अटकाया।

न्यूज एजैंसी के मुताबिक, पेंटागन के स्पोक्सपर्सन कमांडर गैरी रॉस ने को यह आरोप लगाया। उन्होंने बताया, “यूएस का P-3 ओरियन सर्विलांस प्लेन 24 मई को इंटरनैशनल एयरस्पेस में हांगकांग के साउथ-ईस्ट में 150 मील (240 km) दूरी पर उड़ान भर रहा था। उस दौरान चीन का एक फाइटर जेट J-10 अमरीकी प्लेन के सामने 200 यार्ड्स पर और उससे करीब 100 फीट ऊपर था, जबकि दूसरा चीनी फाइटर यूएस प्लेन के राइट विंग से करीब 750 यार्ड्स पर था।” “दोनों चीनी फाइटर्स की हरकतों के चलते P-3 के क्रू मेंबर्स ने अपने को अनसेफ पाया। ये एक गैर पेशवर रवैया है, घटना का रिव्यू किया जा रहा है और हम इस बारे में सही चैनलों के जरिए अपनी चिंता चीन सरकार के सामने रखेंगे।”