Wednesday , September 18 2024 7:23 AM
Home / News / ब्रिटेन चुनावों के एग्जिट पोल में कंजरवेटिव सबसे बड़ी पार्टी

ब्रिटेन चुनावों के एग्जिट पोल में कंजरवेटिव सबसे बड़ी पार्टी


लंदन: गुरुवार को ब्रिटिश संसद की 650 सीटों के लिए चुनाव हुए थे और स्पष्ट बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटों की जरूरत है। ब्रिटेन में मतदान बाद एग्जिट पोल के अनुसार सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी सबसे ज्यादा सीटें हासिल कर सकती है।

हालाँकि एग्जिट पोल में अनुमान के अनुसार टेरीजा मे नेतृत्व वाली पार्टी बहुमत गंवा सकती है। इसके चलते एक्ज़िट पोल ने अनुमान लगाया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी और उसे 314 सीटें मिल सकती हैं। गौरतलब है कि टेरीजा मे ने निर्धारित कार्यकाल से तीन साल पहले आम चुनाव कराए हैं। कंजरवेटिव नेता और पूर्व वित्त मंत्री जॉर्ज ऑसबोर्न ने कहा कि अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो ये प्रधानमंत्री टेरीज़ा में के लिए विनाशकारी होंगे। मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी को 34 सीटों का फायदा होने का अनुमान है और कुल मिलाकर उसे 266 सीटें मिल सकती है।