Sunday , September 15 2024 4:42 AM
Home / Food / Cool Drink मैंगो मिंट स्लश

Cool Drink मैंगो मिंट स्लश

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

आम के स्वाद के साथ खाने-पीने का मजा ही अलग है। आज हम आपको घर पर आसानी से मैंगो मिंट स्लश बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं,जिससे घर आने वाले मेहमान और आपके बच्चे खुश हो जाएंगे।
सामग्री
आम- 1 कप
पुदीना- 5 ग्राम
नींबू का रस- 1 1/2 टेबलस्पून
बर्फ
मैंगो जूस- 300 मि.ली
पीसी चीनी- सजावट के लिए
विधि
1. सबसे पहले आम को पीस मिक्सी में डालकर पीस लें। इसके बाद इसमें पुदीना,नींबू का जूस,बर्फ,आम का जूस डाल कर अच्छे से मिला लें।
2. अब गिलास के किनारों की पीसी चीनी के साथ कोटिंग कर लें।
3. इसके बाद इस जूस को गिलास में डाल दें और कटे हुए नींबू के स्लाइस से साथ सजा दें।
4.मैंगो मिंट Slush बनकर तैयार है।