Friday , April 26 2024 4:02 AM
Home / News / Coronavirus Lockdown खुला, आधी रात को बाल कटाने दौड़े लोग!

Coronavirus Lockdown खुला, आधी रात को बाल कटाने दौड़े लोग!


Coronavirus Lockdown खुला, आधी रात को बाल कटाने दौड़े लोग!कोरोना वायरस से जंग में मिसाल बने न्यू जीलैंड ने बुधवार आधी रात जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी, बड़ी संख्या में लोग हेयरकट कराने के लिए निकल पड़े। हफ्तों से बढ़ रहे बालों के साथ ही अब तक लोग वीडियो कॉल कर रहे थे और इंतजार कर रहे थे कि कब सलून खुलेंगे। इसलिए कॉनरेड फिट्ज-जेराल्ड ने भी बुधवार आधी रात से ही अपना सलून खोल दिया और उनके पास ढेरों कॉल आने लगे। देश धीरे-धीरे सामान्य हालात की ओर बढ़ने को तैयार हो रहा है…
आधी रात को निकल पड़े लोग
कोरोना वायरस से जंग में मिसाल बने न्यूजीलैंड ने बुधवार आधी रात जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी, बड़ी संख्या में लोग हेयरकट कराने के लिए निकल पड़े। हफ्तों से बढ़ रहे बालों के साथ ही अब तक लोग वीडियो कॉल कर रहे थे और इंतजार कर रहे थे कि कब सलून खुलेंगे। इसलिए कॉनरेड फिट्ज-जेराल्ड ने भी बुधवार आधी रात से ही अपना सलून खोल दिया।
खुलने लगे मॉल, रीटेल स्टोर…

न्यूजीलैंड में आधी रात के बाद से ज्यादातर जगहों पर लॉकडाउन में ढील दे दी गई। अब मॉल, रीटेल स्टोर और रेस्तरां खुलने लगे हैं और लोग काम पर लौट रहे हैं। ज्यादातर जगहों पर 10 लोगों से ज्यादा को इजाजत नहीं है। देश में मंगलवार और बुधवार को एक भी केस देखने को नहीं मिला। कोरोना वायरस की चपेट में आए 1,500 में से 1,400 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 21 की मौत हो चुकी है।
हेयरकट के लिए बेताब लोग
जेराल्ड ने बताया कि उनसे आधी रात को हेयरकट के लिए करीब 50 लोगों ने पूछा लेकिन अपने बेटे से शुरू करते हुए सिर्फ एक दर्ज लोगों को ही अटेंड किया। उन्होंने बताया, ‘लोग कह रहे हैं कि उनके बाल कंट्रोल से बाहर जा रहे हैं और वे संभाल नहीं पा रहे हैं। ज्यादातर टीनेजर्स के पैरंट्स कॉल कर रहे हैं।’ इस दौरान जेराल्ड खुद भी वायरस को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने खुद काफी तेज सैनिटाइजर बनाया है।
‘सर्दी के बाद आएगा वसंत’
न्यूजीलैंड में स्कूल सोमवार से खुलेंगे लेकिन 21 मई से पहले बार बंद रहेंगे। दरअसल, साउथ कोरिया में बार खुलने के बाद पॉजिटिव मामले बढ़ने लगे थे। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन ने कहा है कि देश वायरस के कारण सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थितियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड में शीतकाल बेहद मुश्किलों भरा होने वाला है लेकिन हर सर्दी के बाद वसंत आता है और अगर हम सही निर्णय लेते हैं तो हम न्यूजीलैंड के निवासियों को वापस काम पर ले जा सकते हैं और हमारी अर्थव्यस्था फिर से तेजी से चल पड़ेगी।’