Wednesday , September 18 2024 6:16 AM
Home / News / रोजाना एस्प्रिन का सेवन खतरनाक

रोजाना एस्प्रिन का सेवन खतरनाक


लंदन: हार्ट अटैक और स्ट्रोक के बाद रोजाना एस्प्रिन लेने वाले 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यह बहुत खतरनाक हो सकता है। इससे पेट में काफी रक्तस्राव हो सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक रक्तस्राव से बचाव के लिए बुजुर्गों को पेट की सुरक्षा करने वाले पी.पी.आई. पिल्स लेने चाहिएं।

इनके मुताबिक एस्प्रिन लेने से हार्ट अटैक की आशंका कम होती है, ऐसे में एस्प्रिन का सेवन अचानक बंद किया जाना भी खतरनाक हो सकता है। यह शोध ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का है। इस शोध अध्ययन में 3166 मरीजों को शामिल किया गया। ये वे लोग हैं जिन्हें हार्ट अटैक आ चुका था और डाक्टरों ने इन्हें एस्प्रिन लेने या रक्त को पतला करने वाली दूसरी दवाइयां लेने को कहा हुआ था।