Thursday , March 28 2024 10:37 PM
Home / Sports / DC vs MI : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रनों से हराया

DC vs MI : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रनों से हराया


दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई ने 40 रनों से जीत हासिल की है। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने पांड्या भाईयों (हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या) की मदद से 5 विकेट गंवाकर 168 रन बनाते हुए दिल्ली को 169 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी दिल्ली 9 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 128 रन ही बना पाई और 40 रनों से हार गई।
मुंबई की शुरुआत तो शानदार रही लेकिन रोहित शर्मा (22 गेंदों पर 30 रन) 6.1 ओवर में आउट हो गए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने टी20 में अपने 8 हजार रन पूरे किए और ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इसके बाद बेन कटिंग 7.5 ओवर में मात्र 2 रन बनाकर एक्सर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे क्विंटन डी कॉक भी 27 गेंदों पर 35 रन बनाकर रन आउट हो गए। अभी 104 रन ही बने थे कि मुंबई का चौथा विकेट 15.1 ओवर में सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा और वह 27 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या 19.3 ओवर में 15 गेंदों पर 32 रन बनारक कैच आउट हुए। अंत में क्रुणाल पांड्या (26 गेंदों पर 37 रन) और किरोन पोलार्ड नाबाद लौटे।

गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली के कगिसो रबाडा ने दो जबकि अमित मिश्रा और अक्सर पटेल ने एक-एक विकेट लिया, इस दौरान इन तीनों ने क्रमशः 38 , 18 और 17 रन दिए। इसके अलावा ईशांत शर्मा ने 17, क्रिस मॉरिस ने 39 और कीमो पॉल ने 37 रन दिए।
दिल्ली की शरुआत शानदार रही और टीम ने 6.3 ओवर में 49 रनों पर शिखर धवन के रूप में पहला विकेट गंवाया। धवन 22 गेंदों पर 35 बनाकर राहुल चहार के हाथों बोल्ड हुए। पृथ्वी शाॅ (24 गेंदों पर 20 रन) 8.3 ओवर में हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए। तीसरा विकेट काॅलिन मुनरो का 9.4 ओवर में गिरा। वह 9 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर भी मात्र 3 रन बनाकर 10.2 ओवर में आउट हो गए। ऋषभ पंत दिल्ली की उम्मीद बनकर उतरे लेकिन 11 गेंदों पर महज 7 रन बनाकर 13.5 ओवर में बुमराह के हाथों बोल्ड होकर वापस लौट गए। पंत के बाद क्रिस माॅरिस ने टीम को थोड़ी मजबूती प्रदान की लेकिन वह भी 16.6 ओवर में 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुो गए। माॅरिस के बाद टीम को लगातार दो झटके और लगे तथा 17.1 ओवर में कीमो पॉल और 17.2 ओवर मेें अक्सर पटेल बुमराह की गेंद पर मैदान छोड़ गए। कगिसो रबाडा 19.4 ओवर में हार्दिक पांड्या के हाथों आउट होकर वापस लौटे। उन्होंने 8 गेंदों पर 9 रन ही बनाए। अंत में अमित मिश्रा (8 गेंदों पर 6 रन) और ईशांत शर्मा (0) नाबाद लौटे।
मुंबई की तरफ से राहुल चहार की गेंदबाजी शानदार रही और उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि बुमराह ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसी के साथ ही हार्दिक पंड्या (17 रन देकर), लसिथ मलिंगा (37 रन देकर) और क्रुणाल पांड्या (7 रन देकर) ने भी मुंबई की झोली में एक-एक विकेट डाला। जयंत यादव ने 25 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले पाए।
प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), एक्सर पटेल, क्रिस मॉरिस, केमो पॉल, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, बेन कटिंग, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह