नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सर्बिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल में शानदार खेलते हुए वावरिंका ने जोकोविच को 6-7, 6-4, 7-5, 6-3 से हराया। फाइनल में पिछले साल के चैंपियन जोकोविच को चार सेटों के कड़े मुकाबले में 6-7, 6-4, 7-5, 6-3 से हराकर वावरिंका ने पहली बार यूएस ग्रैंड स्लैम जीता है। यह उनके करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम है।
वावरिंका छठी वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 7-5, 6-4, 6-2 से हारकर फाइनल में पहुंचे थे, जबकि जोकोविच ने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। वावरिंका ने जीत के बाद 15 साल पहले 9/11 के आतंकी हमले में मरे लोगों को भी याद किया। उन्होंने जोकोविच को एक शानदार आदमी और चैंपियन बताया। वहीं जोकोविच ने भी वावरिंका की तारीफ करते हुए कहा कि तुम निर्णायक क्षणों में अधिक साहसी खिलाड़ी थे, तुम जीत के हकदार थे।