Friday , April 26 2024 3:22 PM
Home / Uncategorized / चीन में महसूस किए गए भूकंप के तगड़े झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता, लोगों में दहशत

चीन में महसूस किए गए भूकंप के तगड़े झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता, लोगों में दहशत


चीन में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई। भूकंप शिनजियांग क्षेत्र के अक्सू प्रांत से घिरे अरल शहर में आया था। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले रविवार को पाकिस्तान में जोरदार भूकंप आया था। इस्लामाबाद से लेकर पंजाब तक महसूस किए गए उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी।
चीन में सोमवार की शुरुआत जोरदार भूकंप से हुई। दूसरी ओर किर्गिस्तान में भी सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, चीन में स्थानीय समयानुसार सुबह 5:49 बजे झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने बताया कि भूकंप अरल के 111 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में आया था। किर्गिस्तान में भी 5.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों ही जगहों पर भूकंप ने क्या नुकसान पहुंचाया।
भूकंप से कांपे पाकिस्तान और ईरान – इससे पहले रविवार को पाकिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के इतने तेज झटके बड़ी तबाही ला सकते हैं। यह भूकंप इस्लामाबाद से लेकर पंजाब के कई हिस्सों में महसूस हुआ। वहीं शनिवार रात को ईरान में 5.9 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। बड़ी संख्या में घर क्षतिग्रस्त हुए और इमारतें ध्वस्त हो गईं। जानकारी के मुताबिक भूकंप में 7 लोगों की मौत और लगभग 440 लोग घायल हुए थे। जनवरी की शुरुआत से ही दुनिया के कई हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहा है।