Sunday , September 15 2024 6:23 AM
Home / News / मिस्र में हवाई हमले में 12 आतंकवादी ढेर

मिस्र में हवाई हमले में 12 आतंकवादी ढेर


काहिरा: मिस्र ने सिनाई स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए जिसमें 12 आतंकवादी मारे गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सेना ने एक वक्तव्य में कहा,” हवाई हमले में अंसर बायत अल-मक्दिस के 12 खतरनाक आतंकवादी मारे गए। वक्तव्य में यह नहीं बताया गया कि हवाई हमला कब किया गया था। ”

उल्लेखनीय है कि अंसर बायत अल-मक्दिश मिस्र का सबसे सक्रिय आतंकवादी समूह है जिसका संबंध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) से है। इस संगठन पर वर्ष 2014 में आईएस से जुडऩे के बाद से विभिन्न हमलों में सैंकड़ों सैनिकों और पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप है। मिस्र की सेना के अनुसार सिनाई प्रांत में अभियान के तहत उसने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि सिनाई के स्थानीय निवासियों का दावा है कि हवाई हमले में स्थानीय निवासी में बड़ी संख्या में मारे गए हैं।