नई दिल्ली: बीसीसीआई ने मीडियाकर्मियों को विशेष सुविधा उपलब्ध प्रदान करने का एलान किया है। उन्हें अब हर श्रृंखला और मैच के लिए अलग से कार्ड बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पत्रकारों के लिए ‘सालाना कार्ड’ बनाने का फैसला किया है जिसके लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। यह फैसला बीसीसीआई के मीडिया मैनेजरों की 21 जून को धर्मशाला में आयोजित कार्यशाला में लिया गया जिसकी शुरूआत बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने की थी। इस कार्यशाला का मुख्य विषय ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करना था।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर सलिल सेठ ने कहा कि इस कार्ड से मीडियाकर्मी साल में देश के किसी भी स्थल पर मैच कवर कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने मीडियाकर्मियों के लिए सालाना कार्ड बनाने का फैसला किया है जिसके लिए प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। नए सत्र से पहले यह कार्ड बनाने की योजना है जिसके लिये आनलाइन आवेदन करना होगा।’’ सेठ ने इसके साथ ही बताया कि बीसीसीआई ने फिरोजशाह कोटला के मीडिया सेंटर को ‘रोल मॉडल’ करार देते हुए विभिन्न राज्य खेल संघों के मीडिया मैनेजरों से डीडीसीए द्वारा अपनाए गए उपायों का अनुसरण करने के लिये कहा।