Saturday , April 20 2024 1:06 PM
Home / News / जमीन और पानी में उतरने वाले दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भरी पहली उड़ान

जमीन और पानी में उतरने वाले दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भरी पहली उड़ान


बीजिंग:चीन के पहले एंफीबियस (जमीन-पानी में उतरने में सक्षम) विमान ने पहली सफल उड़ान भरी। चीन जल्द ही इसको समुद्र में उतारने की तैयारी कर रहा है। विमान को तैयार करने में करीब 8 साल का समय लगा। इसमें 90 फीसद से अधिक स्वदेशी पुर्जो का इस्तेमाल किया गया है। इस विमान के लिए अब तक 17 आर्डर भी मिल चुके हैं।

दक्षिणी चीन के झुहाई शहर में बोइंग 737 के आकार वाले एजी600 नामक विमान का उड़ान परीक्षण शनिवार को किया गया। चीन का कहना है कि विमान का उपयोग मुख्य रूप से आपात स्थितियों में राहत-बचाव कार्यो, जंगलों में आग पर काबू पाने और समुद्री पर्यावरण की निगरानी में किया जाएगा।

ये है एजी600 की खासियत
विमान की लंबाई 37 मीटर, पंख 38.8 मीटर लंबे, ये विमान अधिकतम 53.5 टन भार के साथ उड़ने में सक्षम है। ये विमान महज 20 सेकेंड में 12 टन पानी भरने की क्षमता रखता है। एक बार में 370 टन पानी ले जाने में सक्षम है।