एथेन्स: मिस्र के एथेन्स में सेंट्रल बैंक के पूर्व प्रमुख लुकास पापाडेमोस की कार में लगाए गए विस्फोटक में विस्फोट होने से वह और उनका चालक घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पापाडेमोस और उनके चालक को अस्पताल ले जाया गया है। पापाडेमोस यूरोपीय सेंट्रल बैंक के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।