Friday , October 4 2024 2:02 PM
Home / Food / फ्रोजेन चॉकलेट बनानास

फ्रोजेन चॉकलेट बनानास

11
चॉकलेट खाना तो सभी को पसंद होता है। बच्चे खासकर इसके ज्यादा शौकीन होते है। आपने बहुत-सी चॉकलेट का स्वाद चखा भी होगा लेकिन अाज हम आपको चॉकलेट और केले से बनी डिश के बारे में बताएंगे, जिसको फ्रोजेन चॉकलेट बनानास कहते है। इसको अाप किसी भी खास मौके पर अपने घर पर बना सकते है और बच्चों को दें सकते है। इसको बनाना भी अासान है। अाइए जानते है इसकी रैसिपी…
सामग्री

– 1 केला
– व्हाइट चॉकलेट सिरप
– डार्क चॉकलेट सिरप
– चॉकलेट चिप्स ( गार्निश के लिए)
– पिस्ता (गार्निश के लिए)

विधि

1. एक केला ले और इसे चाकू के साथ अाधा काट लें।
2. एक आइसक्रीम स्टिक के इस्तेमाल से अाधा कटे केले को आइसक्रीम की तरह शेप दें।
3. फिर इसे 15 मिनट के लिए फ्रीज में रख दें।
4. फ्रीज में रखने के बाद इसे सफेद चॉकलेट सिरप और डार्क चॉकलेट सिरप में डुबों दें।
5. अब इसे चॉकलेट चिप्स और पिस्ता के साथ गार्निश करें।
6. फिर 30 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें और बाद में सर्व करें।