
क्रीमिया के नजदीक रूस द्वारा यूक्रेन के जहाज को उसके चालक दल सदस्यों के साथ जब्त करने के विरोध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-20 सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ मुलाकात को रद कर दिया। मगर, पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए आरक्षित समय का इस्तेमाल गैर-पश्चिमी देशों के साथ रिश्ते मजबूत बनाने के लिए किया।
दरअसल, यूक्रेन के मसले पर पश्चिमी देश भी रूस के खिलाफ अमेरिका के साथ लामबंद हो गए हैं। लिहाजा पुतिन ने ट्रंप के साथ मुलाकात के लिए आरक्षित समय में तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने इस समय का इस्तेमाल ब्रिक्स देशों से रिश्ते मजबूत बनाने में किया।
जी-20 में वैश्विक व्यापार व्यवस्था पर बड़ी कामयाबी संभव
गोलमेज वार्ता के दौरान भी वह सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठे नजर आए। पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की वजह से क्राउन प्रिंस भी सम्मेलन में काफी अलग-थलग से थे। यही नहीं, जब दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ, तो दोनों एक दूसरे से ऐसे मिले जैसे बिछुड़े हुए दो दोस्त अरसे बाद मिले हों।
रूसी प्रवक्ता ने दावा किया कि “फैमिली फोटो” के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप ने एक दूसरे को “हाय” कहा। मगर, दोनों ने हाथ नहीं मिलाए और न ही कोई बातचीत की, जैसा कि फोटो खिंचवाते वक्त नेता अक्सर एक दूसरे से करते हैं।
जी-20 सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें सऊदी प्रिंस मैक्रों से कह रहे हैं, “चिंता मत कीजिए”।
जबाव में मैक्रों कहते हैं, “मैं चिंता करता हूं, मैं चिंतित हूं।” वीडियो में आवाज बहुत साफ नहीं है, लेकिन इसमें मैक्रों आगे कहते हैं, “आप मेरी कभी नहीं सुनते।” इस पर सऊदी प्रिंस कहते हैं, “मैं जरूर सुनूंगा।” बताते हैं कि मैक्रों सऊदी प्रिंस से खशोगी की हत्या और यमन में सऊदी हस्तक्षेप का जिक्र कर रहे थे।
सऊदी प्रिंस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी बेटी इवांका से भी बात करते हुए दिखाई दिए। मगर, खशोगी की हत्या के चलते अमेरिका में सऊदी प्रिंस के खिलाफ माहौल को देखते हुए व्हाइट हाउस ने इस बातचीत को तवज्जो नहीं दी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश सीनियर के सम्मान में शनिवार को निर्धारित प्रेस कांफ्रेंस रद कर दी। बुश सीनियर का शुक्रवार को निधन हो गया था। ट्रंप ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस बुश सीनियर का अंतिम संस्कार होने के बाद आयोजित की जाएगी।
Home / News / G20 Summit : ट्रंप से “बचे” समय का पुतिन ने अन्य देशों से रिश्ते मजबूत करने में किया इस्तेमाल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website