गुणारत्ने की जोरदार बल्लेबाजी से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी 20 मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। गुणारत्ने ने 46 गेंदों में 84 रन की जोरदार पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 में 174 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के शुरुआती बेहद खराब रही। एक समय टीम ने 40 रन पर 5 विकेट खो दिए थे पर बाद में जो हुआ उसका अॉस्ट्रेलिया ने कभी नहीं सोचा था।
दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेनरिक्स ने 56 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 174 रन के लक्ष्य को 20 ओवर में 8 विकेट पर हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से कुलसेकरा ने 4 विकेट लिए।