दुनिया के टॉप अमीरों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स अपने रंगीन मिजाज के लिए जाने जाते हैं। महिलाओं के साथ उनके अंतरंग रिश्तों की खबरें जब तब आती रहती हैं। अब एक किताब में दावा किया गया है कि गेट्स महिला इंटर्न के साथ फ्लर्ट करने के आदी थे। इंटर्न के उनसे बचाने के लिए कंपनी ने इंटर्न के उनसे अकेले मिलने पर बैन लगा दिया था। अनुप्रीता दास की किताब में कहा गया है कि गेट्स के कई महिलाओं के साथ संबंध थे। वह कंपनी की महिला कर्मचारियों और इंटर्न के साथ फ्लर्ट करने से बाज नहीं आते थे। यही वजह है कि कंपनी ने खासकर इंटर्न को उनसे बचाने के लिए कई कदम उठाए थे। इंटर्न को उनसे अकेले में मिलने की अनुमति नहीं थी। यह किताब 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
दुनिया में गेट्स की छवि एक ऐसे इंसान की है जिसने अपनी ज्यादातर संपत्ति परोपकारी कामों के लिए दान कर दी है। कभी दुनिया के सबसे बड़े रईस रहे गेट्स अभी 155 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। किताब में दावा किया गया है कि गेट्स ने गेट्स फाउंडेशन में कुछ इंटर्न के साथ फ्लर्ट किया था। इससे उनकी स्थिति असहज हो गई थी क्योंकि शिकायत करने पर उनका करियर तबाह हो सकता था। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट की एक एग्जीक्यूटिव ने किताब की लेखक से कहा कि गेट्स ने महिलाओं पर डोरे नहीं डाले या उन्हें करियर में आगे बढ़ाने के बदले में सेक्सुअल फेवर नहीं मांगा। बिल गेट्स के प्रवक्ता ने भी इन आरोपों का खंडन किया है।
सबसे महंगा तलाक – किताब में दावा किया गया है गेट्स की हरकतों ने बिल गेट्स और मेलिंडा के शादी पर भी गहरा प्रभाव डाला। मेलिंडा अपने पति के बारे में चिंतित हो गईं थीं और उन्होंने बिल गेट्स को कंट्रोल करने के लिए कई कदम उठाए। मेलिंडा ने उनके सिक्योरिटी डिटेल्स नए सिरे से बनवाए। साथ ही उनकी पर्सनल डिटेल्स तक एक्सेस सीमित कर दिया गया। साल 2021 में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की 30 साल पुरानी शादी टूट गई थीं। दोनों ने रजामंदी से अलग होने का फैसला किया। हाल में मेलिंडा ने गेट्स फाउंडेशन को भी अलविदा कह दिया था। मेलिंडा साल 2000 से इस फाउंडेशन की अगुवाई कर रही थीं। इस फाउंडेशन ने पिछले 25 साल में करीब 78 अरब डॉलर का दान दिया है।
बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 27 साल तक साथ रहने के बाद तीन मई, 2021 को तलाक की घोषणा की थी। इस दंपति के पास कई शहरों में प्रॉपर्टीज थी। माना जाता है कि इस तलाक से मेलिंडा को 73 अरब डॉलर मिले। यह दुनिया का अब तक का सबसे महंगा तलाक है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, तलाक के बाद मेलिंडा गेट्स को विभिन्न कंपनियों में कम से कम $6.3 अरब के स्टॉक मिले थे। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मेलिंडा गेट्स की नेटवर्थ आज 13.2 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 157वें नंबर है।
Home / Business & Tech / बिल गेट्स के साथ इंटर्न को नहीं छोड़ते थे अकेला, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मालिक पर क्यों लगाया था बैन