Saturday , April 20 2024 6:21 PM
Home / News / ICJ जाधव को न तो बरी करेगा ना ही रिहा: पाक वकील

ICJ जाधव को न तो बरी करेगा ना ही रिहा: पाक वकील


इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने आज दावा किया कि सैन्य अदालत से मौत की सजा पाने वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को आईसीजे न तो बरी करेगा और न ही रिहा करेगा।

भारत ने गलत तरीके से किया जीत का दावा: पाक वकील
उन्होंने कहा कि भारत ने इस मामले में गलत तरीके से जीत का दावा किया है। खावर कुरैशी ने अटार्नी जनरल अश्तार औसफ अली के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा,‘‘जाधव मामला बहुत स्पष्ट मामला है। वह कभी न तो रिहा हो सकता और ना ही बरी हो सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी नहीं हुआ है लेकिन आप उसमें से ही कुछ गढने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उनके हवाले से ‘नेशन’ ने कहा, ‘‘विदेश कार्यालय जल्द ही आपको विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति देगा।’’ कुरैशी ने मीडियाकर्मियों को ‘‘जिम्मेदार तरीके से व्यवहार करने’’ और ‘‘पाकिस्तानी अधिकारियों को उतना सम्मान देने को कहा जितने के वे हकदार हैं।’’

मामला कानून से ’यादा राजनीतिक अंक बटोरने का है: पाक वकील
ब्रिटेन में रह रहे वकील ने कहा कि हेग स्थित अदालत द्वारा जाधव को फांसी की सजा पर ‘‘अस्थायी’’ रूप से रोक लगाने के बाद भारत ने ‘‘गलत तरीके से जीत का दावा किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एेसा लगता है कि यह मामला कानून से ज्यादा राजनीतिक अंक बटोरने का है।’’जाधव (46) को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने देश के खिलाफ ‘‘जासूसी और तोडफ़ोड़ क्रियाकलापों में संलिप्तता’’ के आरोपों पर मौत की सजा सुनाई थी। आईसीजे ने 18 मई को जाधव को फांसी देने पर रोक लगा दी थी।