Sunday , January 26 2025 9:06 PM
Home / News / इमरान ने अलापा नया राग, कहा- पाक का जैश से नहीं कोई ताल्लुक

इमरान ने अलापा नया राग, कहा- पाक का जैश से नहीं कोई ताल्लुक


पुलवामा हमले के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर घिरा पाकिस्तान झूठ पर झूठ बोलता जा रहा है। पहले गिरफ्तार 54 लोगों का इस साजिश में शामिल न होने की दुहाई देने व हमले के और सबूत मांगने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बारे में अब नया राग अलापा है ।
उन्होंने कहा है कि उनके देश का जैश-ए-मोहम्मद से कोई ताल्लुक नहीं है और ‘‘नए पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।’’ एक साक्षात्कार में खान ने कहा, ‘‘उन्हें (आतंकवादियों) खत्म करने के लिए हम कदम उठा रहे हैं। हमने उनका पूरा ढांचा पहले ही खत्म कर दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में अब जो हो रहा है, वह पहले कभी नहीं हुआ था।’’ पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के बालाकोट पर हवाई कार्रवाई पर खान ने कहा कि भारत चुनाव से पहले ‘युद्ध उन्माद’ में जकड़ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव से पहले मुझे अभी भी भारत की तरफ से दुस्साहसी एक्शन की आशंका है।’’