Sunday , September 15 2024 6:53 AM
Home / News / कुवैत में छुरा घोंपकर भारतीय महिला की हत्या

कुवैत में छुरा घोंपकर भारतीय महिला की हत्या


दुबई: कुवैत में निर्ममता से की गई पिटाई के बाद एक भारतीय महिला की छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसका शव एक फ्लैट में मिला।

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक खैतान इलाके के एक फ्लैट में महिला मृत पाई गई और उसका पति अब भी लापता है। रिपोर्ट में एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से कहा गया है कि महिला की फ्लैटमेट ने घर में पड़े शव के बारे में गृह मंत्रालय के ऑपरेशन रूम को सूचित किया । इसके बाद बचावकर्मियों का एक दल वहां पहुंचा। अधिकारियों ने खून में लथपथ शव पर चाकू के जख्म और कमरे में फर्नीचर को बिखरा हुआ पाया। शव को फॉरेंसिक विभाग को सौंप दिया गया है। उसके पति का पता लगाने और संदिग्ध को न्याय के दायरे में लाने के लिए जांच जारी है।