Friday , March 24 2023 1:19 PM
Home / Entertainment / Bollywood / इंदिरा हत्याकांड पर आधारित फिल्म को सेंसर बोर्ड की मिली मंजूरी

इंदिरा हत्याकांड पर आधारित फिल्म को सेंसर बोर्ड की मिली मंजूरी

15
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म ’31 अक्तूबर’ के कई दृश्यों की काटछांट और चार महीने के विलंब के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी। इस फिल्म में एक्ट्रेस सोहा अली खान और एक्टर वीर दास मुख्य भूमिका में हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शिवाजी लोटन पाटिल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के घटनाक्रम पर आधारित है। फिल्म के निर्माता हैरी सचदेवा के मुताबिक, हिंसा और खून-खराबे वाले कई दृश्यों को इस फिल्म से हटा दिया गया।

सचदेवा ने एक बयान में कहा, इसमें नौ बड़े दृश्य काटे गए। सेंसर बोर्ड का कहना था कि इनमें से कुछ दृश्य और संवाद एक खास समुदाय को उकसा सकते थे इसलिए इन्हें हटाया जाना जरूरी था।

’31 अक्टूबर’ के निर्माता सचदेव ने कहा, ‘इसमें समय लगा, लेकिन हम सेंसर बोर्ड को वे दृश्य रखने के लिए राजी करने में कामयाब रहे, जो कहानी की सच्चाई के लिए जरूरी हैं। मैंने नौ बड़े कट्स किए हैं। सेंसर ने जोर देकर कहा था कि कुछ संवाद और दृश्य खास समुदाय को भड़का सकते हैं, इसलिए उन्हें कम करना जरूरी है। सुधार समिति ने हमसे कई बार फिल्म जमा करवाई और जिन दृश्यों से उन्हें ऐतराज था, उन्हें कटवाया।’

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This