Friday , April 19 2024 3:11 PM
Home / News / इंडोनेशिया: जकार्ता में आत्मघाती हमले में तीन की मौत, 10 घायल

इंडोनेशिया: जकार्ता में आत्मघाती हमले में तीन की मौत, 10 घायल


जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक बस अड्डे के निकट आज हुए दो संदिग्ध आत्मघाती बम धमाके हुए जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने एक बयान में बताया कि शाम को कम्पुंग मेलायु में पांच मिनट के अंतराल पर दो विस्फोट हुए। इस हमले में पुलिस अधिकारियों समेत कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता सेट््यो वैसिस्टो ने कहा कि इस आत्मघाती बम धमाके में तीन पुलिस अधिकारी मारे गए हैं।

वैसिस्टो के अनुसार इस आत्मघाती हमले में पांच अधिकारी और पांच नागरिक घायल हुए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी सुल्तान मुहम्मद फिरदौस ने बताया कि उसने लगभग 10 मिनट तक धमाकों की आवाज सुनी। उसने कहा, धमाके इतने जोर से हुए कि मुझे स्पष्ट रूप से सुनाई दिए। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है। यहां आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का प्रभाव भी है। इस साल जनवरी में जकार्ता में धमाके हुए थे जिसमें कई लोग घायल हुए थे।