Thursday , April 25 2024 6:01 PM
Home / Sports / IndvsEng: इंगलैंड को फिर फिरकी के फेर में फसाने उतरेगी टीम इंडिया

IndvsEng: इंगलैंड को फिर फिरकी के फेर में फसाने उतरेगी टीम इंडिया

2
मोहाली: पिछले मैच में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे मैच में भी इंगलैंड को स्पिन के जाल में फसाने के इरादे से उतरेगी। दूसरे टैस्ट में 246 रन से जीत के बाद विराट कोहली और टीम का आत्मविश्वास बढा है।

कोहली को हालांकि टीम में बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि विकेटकीपर रिधिमान साहा जांघ में चोट के कारण बाहर है जबकि पार्थिव पटेल 8 साल बाद पहला टैस्ट खेलेंगे। पार्थिव ने जब आखिरी टैस्ट खेला था तब मौजूदा कोच अनिल कुंबले कप्तान थे और टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली शामिल थे। उस समय डीआरएस तकनीक नई आई थी और कई फैसले भारत के प्रतिकूल गए थे।

पीसीए स्टेडियम की पिच किसी समय में तेज गेंदबाजों की ऐशगाह थी लेकिन फिर उनकी कब्रगाह बन गई। अब इसे टर्निंग पिच बनाया गया है। जहां तक कोहली का सवाल है तो ब्रिटिश मीडिया के एक हलके ने उन पर गेंद से छेडख़ानी के आरोप लगाए हैं हालांकि वे इतने संजीदा नहीं है जितने फाफ डु प्लेसिस पर लगे आरोप है। ऐसे में कोहली भी डु प्लेसिस की तरह शतक जड़कर जवाब देना चाहेंगे। अब तक 337 रन बना चुके कोहली इंग्लैंड के गेंदबाजों का जीना हलकान कर सकते हैं। इंगलैंड को स्टुअर्ट ब्राड की कमी खलेगी जिसने विशाखापत्तनम में बेहतरीन गेंदबाजी की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *