Wednesday , September 18 2024 2:53 AM
Home / News / IPL-9 फाइनल के लिए हैदराबाद-गुजरात में होगी टक्कर, कोलकाता का सफर खत्म

IPL-9 फाइनल के लिए हैदराबाद-गुजरात में होगी टक्कर, कोलकाता का सफर खत्म

16_1464197583 (1)

नई दिल्ली.आईपीएल-9 के पहले एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 22 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने दूसरे क्वालिफायर का टिकट कटा लिया। उसका मैच गुजरात लायंस से होगा। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए। जवाब में केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सका। केकेआर के किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन…
– 162 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे 15 रन पर पहला और 53 रन पर दूसरा झटका लगा।
– रॉबिन उथप्पा 11 रन और कोलिन मुनरो 16 रन बनाकर रन आउट हुए।
– इसके बाद गौतम गंभीर (28) को बेन कटिंग ने आउट कर केकेेआर को तीसरा झटका दिया।
– गंभीर के बाद बैटिंग करने आए यूसुफ पठान पूरी तरह फ्लॉप रहे। वे दो रन बना सके।
– सूर्यकुमार यादव (23) को हेनरीक्यूज ने शिखर धवन के हाथों आउट कराया।
– इसके बाद कोई भी बैट्समैन टिक कर नहीं खेल सका। भुवेनश्वर कुमार ने 3 और हेनरीक्यूज ने दो विकेट लिए।
कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रॉबिन उथप्पा कै. हेनरीक्यूज बो. सरण 11 7 1 0
गंभीर कै. शंकर बो. कटिंग 28 28 2 1
कोलिन मुनरो रन आउट 16 17 1 0
मनीष पांडे कै. हुड्डा बो. भुवनेश्वर 36 28 2 1
यूसुफ पठान कै. भुवनेश्वर बो. हेनरीक्यूज 2 6 0 0
सूर्यकुमार कै. धवन बो. हेनरीक्यूज 23 15 1 1
सतीष बो. भुवनेश्वर 8 9 0 0
होल्डर कै. कटिंग बो. भुवनेश्वर 6 7 1 0
सुनील नारायण नॉट आउट 1 3 0 0
मोर्न मोर्कल नॉट आउट 0 0 0 0
ऐसी रही हैदराबाद की पारी
– कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 162 रन का टारगेट मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।
– हैदराबाद के लिए युवराज सिंह ने सबसे अधिक 44 रन की पारी खेली, जबकि कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने 3, मोर्ने मोर्कल और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।
किस बैट्समैन ने बनाए कितने रन
– हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। उसका पहला विकेट सिर्फ 12 रन के टीम स्कोर पर गिरा।
– पहला विकेट शिखर धवन का रहा, जो 10 रन के निजी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल की बॉल पर बोल्ड हो गए।
– इसके बाद हेनरीक्यूज 31 और कप्तान डेविड वॉर्नर 28 रन बनाकर आउट हुए।
– ये दोनों विकेट कुलदीप यादव के खाते में गए। दीपक हुड्डा (21) रन आउट हुए।
– उन्होंने युवी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 6 ओवर में 49 रन की पार्टनरशिप की।
– इसके अगले ही ओवर में बेन कटिंग (0) को कुलदीप यादव ने रॉबिन उथप्पा के हाथों स्टम्प करा दिया।
सनराजइर्स हैदराबाद का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
डेविड वॉर्नर बो. कुलदीप यादव 28 28 3 0
शिखर धवन बो. मोर्ने मोर्कल 10 10 2 0
हेनरीक्यूज कै. & बो. कुलदीप यादव 31 21 1 2
युवराज सिंह बो. होल्डर 44 30 8 1
दीपक हुड्डा रन आउट 21 13 0 2
बेन कटिंग स्टम्प उथप्पा बो. कुलदीप 0 1 0 0
नमन ओझा कै. उथप्प बो. होल्डर 7 9 0 0
भुवनेश्वर कै. पांडे बो. मोर्ने मोर्कल 1 2 0 0
बिपुल शर्मा नॉट आउट 14 6 0 2
बरिंदर सरण नॉट आउट 0 0 0 0