Wednesday , June 18 2025 9:04 AM
Home / Sports / इस पूर्व भारतीय कप्तान ने की इशांत और स्मिथ की आलोचना

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने की इशांत और स्मिथ की आलोचना


नई दिल्ली: इशांत शर्मा के विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ को देखकर अजीबोगरीब मुंह बनाने का मामला आज सोशल मीडिया में छाया रहा लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी हल्की फुल्की छींटाकशी मानी जा रही इस घटना से नाराज हैं।

दूसरे टेस्ट में आज जब काफी छींटाकशी देखने को मिली तब इशांत की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर काफी देखे गए जिसमें वह अजीब मुंह बना रहे थे। विरोधी कप्तानों विराट कोहली और स्मिथ के बीच भी शाब्दिक जंग देखने को मिली।

बेदी ने ट्वीटर पर अपना नजरिया जाहिर किया। स्वयं छींटाकशी के विरोधी रहे इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘शाब्दिक छींटकशी ही काफी बुरी नहीं थी जो वे अब बदसूरत चेहरे भी बनाने लगे। क्रिकेट इसके बिना बरकरार रह सकता है। बल्ले और गेंद के बीच प्रतिस्पर्धा को निखरने दीजिए।’’