मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर आजकल फिल्मों से ज्यादा प्रेगनेंसी के कारण काफी चर्चा में है, लेकिन इसके अलावा एक और कारण है। इसकी वजह अनिता डोगरा के कलेक्शन का फर्स्ट लुक। अनिता की इस कलैक्शन को देख आप भी कहेंगे यह कलैक्शन काफी हॉट हैं।
बॉलीवुड में करीना का नाम ऐसी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है जो कि अपनी ड्रैसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा बटोरती है। करीना की नजर में हर कोई स्मैशिंग डांसर है। करीना को लगता है कि वरूण धवन मां के लाडले हैं यानी मम्माज ब्वॉय हैं। करीना को रीयल सुपरहीरो भी रणवीर सिंह ही लगते हैं। हस्बेंड मैटीरियल तो करीना को अपने खुद के पति सैफ अली खान ही पसंद हैं क्योंकि वे किसी और को उस नजर से जानती ही नहीं।