Wednesday , March 29 2023 4:03 AM
Home / Entertainment / मैडम तुसाद संग्रहालय में लगेगा सेलेना क्विंटेनिला का मोम का पुतला

मैडम तुसाद संग्रहालय में लगेगा सेलेना क्विंटेनिला का मोम का पुतला

Default-3
लॉस एंजलिस: तेजानो संगीत की मल्लिका सेलेना क्विंटेनिला का मोम का पुलता जल्दी ही मैडम तुसाद संग्रहालय में लगने वाला है। खबरों के अनुसार क्विंटानिला का मोम का पुतला हॉलीवुड सेक्शन में लगाया जाएगा। एक ऑनलाइन याचिका के बाद यह फैसला लिया गया है। 1995 में महज 23 साल की उम्र में क्विंटेनिला का निधन हो गया था।

संग्रहालय ने घोषणा की है कि पुतले का अनावरण 30 अगस्त को होगा। गायिका के पांचवें और अंतिम एलबम ‘ड्रीमिंग ऑफ यू’ की 21वीं वर्षगांठ भी इसी आसपास है। पुतले को बनाने में करीब 3,50,000 डॉलर का खर्च आएगा। इस पुतले को सेलेना के 1993 के कंस्र्ट जैसा लुक दिया गया है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This