लूलिया वंतूर, मारियस मोगा और सलमान खान (चित्र)
मुंबई. सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर की कुछ फोटोज मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिनमें वे अपने हसबैंड मारियस मोगा के साथ नजर आ रही हैं। ये फोटोज तब से वायरल होने शुरू हुए, जब से मीडिया में लूलिया और सलमान की शादी की खबर आई। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान इसी साल अक्टूबर में लूलिया वंतूर से शादी कर सकते हैं। कब हुई थी लूलिया की पहली शादी…
– लूलिया और मारियस की शादी 7 अगस्त, 2012 को हुई थी। खबरों के मुताबिक इनके बीच लंबे अरसे तक गहरा रिश्ता रहा है। दोनों के रोमांस की खबरें इनके शहरों में हमेशा से हेडलाइन बनती रही हैं।
– सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस रोमानियई जोड़ी के शादीशुदा होने का एलान किया जा चुका है।
– फेसबुक पर 7 अगस्त, 2012 को जो तस्वीर पोस्ट की गई है, उसमें इन दोनों के लिप-लॉप Kiss करते हुए देखा जा सकता है।
– बता दें कि मारियस मोगा लिरिसिस्ट, सिंगर और प्रोड्यूसर हैं। वे यूरोप में रहते हैं।
– शादी के कुछ समय बाद लूलिया और मारियस का अलगाव हो गया। हालांकि, उनके तलाक के बारे में कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है।
रोमानिया की रहने वाली हैं लूलिया…
– लूलिया वंतूर रोमानिया की रहने वाली हैं, जो मॉडल होने के साथ टीवी होस्ट भी हैं।
– 2006 में लूलिया ने टीवी की तरफ मूव किया। उन्होंने PRO टीवी के लिए मॉर्निंग न्यूज शो होस्ट किया।
– वे सप्ताह के आखिरी में मॉर्निंग न्यूज पढ़ती थीं और साल में एक बड़े प्रोग्राम की को-होस्ट भी होती थीं।
– लूलिया, स्टीफन बनीका के साथ डांसिंग प्रोग्राम में भी कर चुकी हैं। वे स्पोर्ट्स की समर्थक हैं।
– जब वे छोटी थीं तब वॉलीबॉल खेला करती थीं। उन्होंने टेनिस और बास्केटबॉल भी खेला है।
– उन्होंने पिछले 2014 में फिल्म ‘ओ तेरी’ में एक आइटम नंबर भी किया है। इस फिल्म को सलमान के ब्रदर-इन-लॉ अतुल अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया था।
Home / Entertainment / Bollywood / विवाहित हैं सलमान की ‘गर्लफ्रेंड’ लूलिया, सलमान संग व्याह शीघ्र ?