Monday , March 17 2025 4:32 PM
Home / Entertainment / अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर माइली सायरस यह बोली

अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर माइली सायरस यह बोली


लॉस एंजेलिस। गायिका माइली सायरस ने उनके गर्भवती होने की अफवाह फैलाने वालों को लताड़ लगाई है। ऐसी अफवाहें थीं कि वह अपने मंगेतर लियाम हैम्सवर्थ के बच्चे की मां बनने वाली हैं। माइली ने ट्विटर पर प्रीबर्थ सेलिब्रेशन (जन्मदिन के पूर्व का जश्न) की तस्वीरें साझा की। उनके कई प्रशंसकों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि गायिका गर्भवती हैं।

वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, हालांकि बाद में माइली ने स्पष्ट किया कि वह गर्भवती नहीं हैं। ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वालों ने उनके उभरे पेट को नोटिस किया था। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘‘माइली गर्भवती लग रही हैं।’’
माइली ने बाद में इस बात का खंडन किया और अपने प्रशंसकों को ‘अशिष्ट’ बताया। इस अफवाह पर लगाम लगाते हुए गायिका ने उसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘अशिष्ट…गर्भवती नहीं हूं।’’माइली गुरुवार को 24 साल की हो गईं।