Sunday , January 26 2025 8:15 PM
Home / News / न्यूजीलैंड में आतंकी हमले के बाद एक और धमाका

न्यूजीलैंड में आतंकी हमले के बाद एक और धमाका


न्यूजीलैंड के साउथ आइसलैंड सिटी की दो मस्जिदों में हुए हमले के सदमें से अभी लोग निकले भी नहीं थे कि एक और शहर में धमाके की खबर आई है। एक अखबार की खबर के अनुसार शहर ऑकलैंड के ब्रिटोमार्ट रेलवे स्टेशन में बम विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी गई है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। गोलीबारी से ठीक पहले नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में प्रवेश कर रहे बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गये।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंदा आर्डर्न ने आज के दिन को सबसे काले दिनों में से एक बताया। स्थानीय मीडिया के अनुसार बंदूकधारियों में से एक ने मध्य क्राइस्टचर्च के हेगले पार्क स्थित मस्जिद अल नूर में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जहां बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य पहुंचने ही वाले थे। हमले में क्रिकेट टीम के किसी भी सदस्य को चोट नहीं पहुंची है।