मास्को: रूस ने अमेरिका और उत्तर पूर्व एशिया के अपने सहयोगियों से उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर संयम बरतने का आज आह्वान किया। रूस के उपविदेश मंत्री सर्गेई रेयाबकोव ने पत्रकारों से कहा,” हम समझते हैं मिसाइल प्रक्षेपण हितकारी नहीं है और यह कोरियाई प्रायद्वीप में जारी तनाव को कम करने के लिए बाधक है।”
उन्होंने अमेरिका और उत्तर-पूर्व एशिया के अपने सहयोगियों से आग्रह किया कि उत्तर कोरिया द्वारा लगातार किए जा रहे मिसाइल परीक्षण पर संयम बरता जाए। उन्होंने कहा कि यह एक वैकल्पिक मार्ग है कि दोनों पक्षों को संयम दिखाना चाहिए। यह संकेत उत्तर कोरिया को भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रूस और अमेरिका उत्तर कोरिया के मुद्दे पर संपर्क बनाए हुए है। उत्तर कोरिया ने दावा किया कि उसका मध्यम दूरी तक मार करने वाली परमाणु मिसाइल का परीक्षण सफल रहा। इस मिसाइल का परीक्षण अंतिम चरण में दिशा नियंत्रण की विश्वसनीयता की पुष्टि करने के लिए किया गया था।
उत्तर कोरियाई संवाद समिति केसीएनए ने बताया कि देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने कल इस मिसाइल प्रक्षेपण का निरीक्षण किया। इस मिसाइल को‘पुकगुक्सोंग-2‘ नाम दिया गया है जो कि ठोस ईंधन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि किम ने मिसाइलों को बड़े पैमाने पर बनाने के साथ सेना में शामिल करने के आदेश दिए हैं। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने मिसाइल परीक्षण पर कड़ी निंदा व्यक्त की है। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह भी मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया था। 700 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला यह मिसाइल परमाणु बम ले जाने में सक्षम है।