दक्षिण कोरिया की मीडिया ने सेना के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। योनहैप न्यूज एजेंसी ने बताया कि मिसाइल पूर्व की और देखी गई। दक्षिण कोरियाई सेना अमरीका के साथ इस घटनाक्रम का विश्लेषण कर रही है।
बताया जा रहा है कि किम जोंग उन प्रशासन ने हाल ही में एक मिसाइल लॉन्च करने की योजना बनाई थी। जापान की क्योडो न्यूज ने सोमवार को सूचना दी थी कि रेडियो संकेतो से पता चला है कि निकट भविष्य में उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण कर सकता है। उत्तर कोरिया ने पिछली बार 15 सितंबर को मिसाइल परीक्षण किया था। जो प्रशांत महासागर में गिरने से पहले जापान की होक्काइडो द्वीप पर से उड़ा था।