Thursday , December 12 2024 9:38 AM
Home / Entertainment / Bollywood / एक बार फिर ‘पुरानी एक्ट्रैस’ के करीब दिखे सलमान

एक बार फिर ‘पुरानी एक्ट्रैस’ के करीब दिखे सलमान

Salman33
मुंबई: फिल्म ‘जय हो!’ में सलमान खान के साथ काम कर चुकी डेजी शाह के पहले प्ले ‘बेगम जान’ के प्रिमियर पर बॉलीवुड के कई सितारें शमिल हुए। इस प्रिमियर पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान का भी पहुंचे।

डेजी शाह के इस पहले प्ले ‘बेगम जान’ के प्रिमियर पर अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल भी पहुंची। जहां वह सलमान अपनी पुरानी अभिनेत्री के कुछ ज्याद ही नजदीक नजर अाए। सलमान के अलावा उनके भाई सोहेल खान भी आए। बात दें कि स्नेहा, सलमान के साथ अपनी पहली फिल्म ‘लकी’ में नजर आई थी।