Saturday , March 30 2024 3:42 AM
Home / Off- Beat / एक ही स्पर्म डोनर निकला 60 बच्चों का पिता, सभी निकले हमशक्ल, पार्टी में जुटे तो अभिभावकों के उड़े होश

एक ही स्पर्म डोनर निकला 60 बच्चों का पिता, सभी निकले हमशक्ल, पार्टी में जुटे तो अभिभावकों के उड़े होश


पिछले कुछ साल में दुनिया भर में स्पर्म डोनेट करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. कई लोग इस काम को कर रहे हैं. आमतौर पर स्पर्म डोनर की कहानी अभी तक नॉर्मल ही रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का एक स्पर्म डोनर इन दिनों सुर्खियों में है. मीडिया और सोशल मीडिया पर उसके खूब चर्चे हो रहे हैं.
दरअसल, यह डोनर 60 बच्चों का बाप है. हैरानी की बात ये है कि इन सभी 60 बच्चों का चेहरा बिल्कुल एक जैसा ही है. यानी सभी हमशक्ल हैं. इनके पिता एक ही होने का पता तब चला, जब ये बच्चे एक पार्टी में मिले. सभी बच्चों का चेहरा एक जैसा देखकर अभिभावकों के भी होश उड़ गए.
किसी को भी नहीं चल पा रहा था पता – रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने अपना स्पर्म LGBTQ+ कम्युनिटी के कई सदस्यों को दान कर रखा है. नियम कहता है कि एक बार में सिर्फ एक ही डोनर के स्पर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन उसने अपनी पहचान छिपाकर और चार अलग-अलग नाम बताते हुए कई माता-पिता को अपना स्पर्म डोनेट कर दिया. किसी को भी इस गड़बड़ी का पता नहीं चल रहा था. दरअसल, बच्चे अलग-अलग जगह पैदा हो रहे थे.
इस तरह हटा बड़े राज से पर्दा – इस स्पर्म डोनर का फर्जीवाड़ा सही चल रहा था, लेकिन एक दिन अचानक से इसकी गड़बड़ी सामने आ गई. दरअसल, पैदा होने के कुछ साल बाद जब ये 60 बच्चे एक ही जगह एक पार्टी में जुटे तो हर कोई बच्चों का चेहरा देखकर हैरान था. इन सभी का चेहरा एक जैसा था. यह देख इन बच्चों के माता-पिता भी दंग रह गए, क्योंकि इनके माता-पिता का किसी से भी कोई रिश्ता नहीं था. इसके बाद भी सभी का चेहरा एक जैसा दिखना चौंकाने वाली बात है. यह देख सभी अस्पताल पहुंचे और इस रहस्य को सुलझाने में जुट गए. वहां अभिभावकों को पता चला कि इन सभी के पिता एक ही हैं.