Wednesday , September 18 2024 7:58 AM
Home / News / पाकिस्तान: सीमा के अंदर घुसे ‘जासूसी ड्रोन’ को लड़ाकू विमान ने मार गिराया, जानें किस देश की थी हरकत 

पाकिस्तान: सीमा के अंदर घुसे ‘जासूसी ड्रोन’ को लड़ाकू विमान ने मार गिराया, जानें किस देश की थी हरकत 


इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके लड़ाकू विमान ने बलूचिस्तान के पंजगुर इलाके में जासूसी कर रहे ईरान के ड्रोन विमान को मार गिराया है।

डान न्यूज वेबसाइट पर आधिकारिक सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान वायुसेना के विमान जेएफ 17 थंडर ने देश की वायु सीमा में काफी अंदर तक घुसे ड्रोन को मार गिराया।

यह ड्रोन जासूसी का रहा था। सुरक्षा बलों ने ड्रोन के मलबे को अपने कब्जे में ले लिया है।

पाक-ईरान सीमा पर ईरान के 10 सैनिकों की हत्या के बाद ईरान के सेना प्रमुख ने हाल ही में धमकी दी थी कि उनकी सेना पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला करेगी।