Tuesday , March 28 2023 9:15 AM
Home / Uncategorized / ‘लोगों की समझदारी की जीत हुई’, अमेरिकी जूरी के फैसले पर बोले Elon Musk, निवेशकों के वकील ने जताई निराशा

‘लोगों की समझदारी की जीत हुई’, अमेरिकी जूरी के फैसले पर बोले Elon Musk, निवेशकों के वकील ने जताई निराशा


टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को एक पुराने ट्वीट के मामले में बड़ी राहत मिली है. अमेरिकी जूरी (US Jury) ने शुक्रवार (3 फरवरी) को टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और उनकी कंपनी को निवेशकों को गुमराह करने के लिए उत्तरदायी नहीं पाया है.
मस्क ने 2018 में ट्वीट किया था कि उनके पास इलेक्ट्रिक कार कंपनी को निजी बनाने के लिए धन सुरक्षित था. निवेशकों ने एलन मस्क, टेस्ला (Tesla) और कंपनी के बोर्ड पर मुकदमा दायर किया था और हर्जाने की मांग की थी.
एलन मस्क के ट्वीट पर जूरी का फैसला – अमेरिकी जूरी ने एलन मस्क की ओर से 2018 में टेस्ला को लेकर किए गए ट्वीट को धोखाधड़ी नहीं माना है. विचार-विमर्श शुरू करने के लगभग दो घंटे बाद जूरी ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया. पिछले तीन हफ्तों में सैन फ्रांसिस्को में एक फेडरल सिविल ट्रायल में टेस्ला के वकीलों और मस्क ने तर्क दिया कि वह इतने सफल व्यवसायी थे कि वे टेस्ला को निजी तौर से अपनाने के लिए आसानी से पैसा जुटा सकते थे.
एलन मस्क ने क्या कहा? – जूरी का फैसला पढ़े जाने के समय मस्क अदालत में मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने ट्वीट करते हुए जूरी के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा, “भगवान का शुक्र है, लोगों की समझदारी की जीत हुई है.” फैसले के बाद घंटों के कारोबार में टेस्ला के शेयरों में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
निवेशकों के वकील ने जताई निराशा – उधर, निवेशकों के वकील निकोलस पोरिट ने एक बयान में कहा, “हम फैसले से निराश हैं और अगले कदम पर विचार कर रहे हैं.” बहस के दौरान पोरिट ने कहा कि अरबपति बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ कानून से ऊपर नहीं हैं, और उन्हें 2018 के ट्वीट् के लिए उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए.
क्या है पूरा मामला? – ये पूरा मामला अगस्त 2018 का है, जब एलन मस्क ने ट्वीट किया था कि उनके पास टेस्ला को निजी कंपनी बना लेने के लिए पर्याप्त धन है. जिसके बाद से कंपनी के शेयर की कीमत में भारी तेजी आई थी. स्टॉक मार्केट को भारी उथल-पुथल से गुजरना पड़ा. शेयरधारकों ने एलन मस्क (Elon Musk) पर इसके बाद कथित रूप से ट्विटर पोस्ट (Twitter Post) की वजह से उनका अरबों डॉलर का नुकसान कराने के लिए मुकदमा दायर किया था. हर्जाने के तौर पर अरबों रुपये की मांग की गई थी.

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This