पेइचिंगः चीन ने जासूसी के खेल में अमरीका को मात देने के लिए काफी सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। दरअसल, पेइचिंग की गलियों में दीवारों पर एसे पाेस्टर लगे देखें गए हैं, जिनमें बने कार्टून चीन के लोगों को सावधान करते हुए कह रहे हैं, विदेशी आदमियों के आकर्षण में न फंसें, वे जासूस हो सकते हैं। ग्राफिक्स का ऐसा इस्तेमाल इस बात का इशारा है कि चीन की सरकार ने अमरीकी जासूसों से निपटने के लिए अपना अभियान काफी तेज कर दिया है। पोस्टर में दिखाई गई कॉमिक बुक की लव स्टोरी आखिर में आंसुओं पर जाकर खत्म होती है और स्थानीय लोगों के लिए विदेशी आदमियों से बचकर रहने की चेतावनी छोड़ देती है।
‘करीब 20 जासूसों की हत्या’
इन अभियानों से जासूसों को काउंटर करने से अलग चीन का असली खेल कुछ ज्यादा ही खतरनाक है। हाल ही में छपे न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल के मुताबिक, चीन की कार्रवाई के तहत 2010 से 2012 के बीच अमरीका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के खुफिया नेटवर्क के करीब 20 जासूसों की या तो हत्या की जा चुकी है या उन्हें जेल में डाला जा चुका है। न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए 10 अमरीकी अधिकारियों ने अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पिछले एक दशक में CIA के खुफिया नेटवर्क में लगी यह सबसे बड़ी सेंधों में एक है। यह सब कैसे हुआ, इस बारे में अभी तक CIA किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है। आर्टिकल के मुताबिक, जिन अमरीकी जासूसों को चीन ने मारा उनमें से एक जासूस को उसके सहयोगियों के सामने गोली मारी गई, ताकि उन लोगों को चेतावनी दी जा सके जो अमरीका के लिए जासूसी कर रहे हैं।